इंटरनेट क्रांति
I एक वाक्य में उत्तर लिखिए:-
1. इंटरनेट का अर्थ क्या है?
A:- इंटरनेट अगणित और कंप्यूटर को कई अंतरजाल का एक दूसरे से संबंध स्थापित करने का जाल है
2. संचार और सूचना क्षेत्र में इंटरनेट का क्या महत्व है?
A:- इंटरनेट के बिना संचार और सूचना दोनों की क्षेत्र तब पड़ जाता है
3. इंटरनेट बैंकिंग द्वारा क्या भेजा जा सकता है?
A:- इंटरनेट बैंकिंग द्वारा दुनिया की किसी भी जगह पर चाहे जितनी भी रकम भी जा सकते हैं खरीदारी कर सकते हैं बिल भर सकते हैं
4. प्रगतिशील राष्ट्र किसके द्वारा बदलाव लाने की कोशिश कर रहे हैं?
A:- प्रगतिशील राशि गवर्नर बदलाव लाने को कोशिश कर रहे हैं
5. समाज के किन क्षेत्रों में इंटरनेट का योगदान है?
A:- समाज के चिकित्सा कृषि अंतरिक्ष ज्ञान विज्ञान शिक्षा आदि तथा देश के रक्षा दल की कार्यवाही में इंटरनेट का बहुत बड़ा योगदान है
6. इंटरनेट क्रांति का असर किस पर पड़ा है?
A:- इंटरनेट क्रांति का असर बड़े बूढ़ों से लेकर बच्चों तक हां सरपड़ा है
7. आई.टी .एस पी यस विस्तृत रूप क्या है?
A:- आई.टी.एस का विस्तृत रूप इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी इनेबल्ड सर्विस है
8. इंटरनेट का मतलब क्या है?
A:- इंटरनेट अगणिता कंप्यूटर के कई अंतरजाल का यह दूसरे से संबंध स्थापित करने का जाल है इंटरनेट भी एक तरह से विश्वव्यापी कंप्यूटर अंतरजाल है जिसकी वजह से पूरी विश्व का विस्तार यह गांव का सा छोटा हो गया
9. व्यापार और बैंकिंग में इंटरनेट से क्या मदद मिलती है?
A:- इंटरनेट द्वारा हम घर बैठे बैठे खरीदारी कर सकते हैं कोई भी बिल भर सकते हैं इससे दुकान जाने और लाइन में घंटों खड़े रहना कर समय बच सकता है इंटरनेट बैंकिंग द्वारा दुनिया की किसी भी जगह पर चाहे जितनी भी रकम भेजी जा सकती है
10.ई- गवर्नर क्या है?
A:- ई गवर्नेंस के द्वारा सरकार के सभी कामकाज का विवरण अभिलेख सरकारी आदेश शादी यथावत लोगों को सूचित किया जाता है इससे प्रशासन पारदर्शी भी सकता है
11. सोशल नेटवर्किंग क्रांतिकारी खोज है कैसे?
A:- सोशल नेटवर्किंग एक क्रांतिकारी कौन है जिसने दुनिया भर के लोग एक जगह पर कड़ा रख दिया है सोशल नेटवर्किंग के कई साइड है जैसे फेसबुक और टि्वटर लिंकडइन आदि इस साइट के कारण देश-विदेश के लोगों की रहना सहना वह सब उसका ना पाने का आला संस्कृति कला आदि का प्रभाव शीघ्र अति शीघ्र हमारे समझ पर पड़ा रहा है
12. इंटरनेट से कौन सी हानियां हो सकती है?
A:- इंटरनेट एक और वरदान है तो दूसरी ओर वह अभिशाप भी है इंटरनेट की वजह से पायरेसी बैंकिंग कर फ्रॉड हैकिंग और भी बढ़ रही है मुक्त वेबसाइट शॉपिंग ना आदि से युवा पीढ़ी ही नहीं बच्चे भी इंटरनेट की कबंध बाहों के भाषा में हंस हुई है इससे समय का दुरुपयोग और बच्चे अनुप्रयुक्त और अनावश्यक जानकारी हासिल कर रहे हैं
13. सूचना के क्षेत्र में इंटरनेट का क्या महत्व है?
A:- इंटरनेट द्वारा पल भर में बिना ज्यादा खर्च किया कोई भी विचार हो सिर्फ चित्र है वीडियो चित्र हो दुनिया की किसी भी कोने में भेजना मुमकिन हो गया है चाहो तो पूरे एक पुस्तकालय की किताबों के विषय को कम समय में कहीं भी भेज सकते हैं इंटरनेट आधुनिक जीवनशैली का महत्वपूर्ण अंग बन गया है शायद इसके बिना संचार और सूचना दोनों ही क्षेत्र में पड़ जाते हैं आज इंटरनेट के बिना संचार और सूचना दोनों क्षेत्र कमजोर हो जाते हैं
14. वीडियो कांफ्रेंस के बारे में लिखिए?
A:- वीडियो कांफ्रेंस में यह जहां बैठकर ही दुनिया की कोई देश है के प्रतिनिधियों के साथ दूरदर्शन के परदे पर सर्च कर सकते हैं एक ही कमरे में बैठकर विभिन्न देशों में रहने वाले लोगों को यह साथ विचार विनिमय कर सकते हैं
अनुरूपता
1. कंप्यूटर :गणकयंत्र ::इंटरनेट अंतरजाल
2. आईटी :इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी ::आई.टी.एस :इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी इनेबल्ड सर्विसेज
3. फेसबुक :वरदान ::हैकिंग :अभिशाप
4. वीडियो कांफ्रेंस: विचार विनिमय :: ई प्रशासन सरकारी कामों में पारदर्शिता
जोड़कर लिखिए
1. इंटरनेट ने सारे विश्व को + एक छोटे गांव का रूप दे दिया है
2. इंटरनेट सारा कहीं भी + बिल भर सकता है
3. इंटरनेट समाज के लिए +बहुत बड़ा वरदान है
4. नेट की वजह से + पैसे की आधी बढ़ रहा है
5. इंटरनेट सबको + सचेत रहना चाहिए
(दिए गए शब्दों में से उचित शब्द चुनकर रिक्त स्थान भरिए:-
1. इंटरनेट एक तरफ से विश्वव्यापी कंप्यूटरों का अंतरजाल है(अंतरजाल बहिर जाल)
2. सोशल नेटवर्किंग के कई साइट है
3. ई कॉर्नर से प्रशासन पार दर्श बन सकता है(पारदर्शी पारदर्शी)
4. इंटरनेट सचमुच यह वरदान है(अभयदान वरदान)
5. देश की रक्षा दलों की कार्यवाही में इंटरनेट का बहुत बड़ा योगदान है(रक्षा दलो पॉलिश डालो)
6. इंटरनेट एक और वरदान है तो वह अभिशाप भी है(वरदान अभिशाप)
कन्नड़ या अंग्रेजी में अनुवाद कीजिए
1.इंटरनेट आधुनिक जीवनशैली का महत्वपूर्ण अंग बन गया है
internet has become a very important point in modern technology
ಇಂಟರ್ನೆಟ್ ಆಧುನಿಕ ಜೀವನಶೈಲಿಯ ಮಹತ್ವಪೂರ್ಣ ಅಂಗವಾಗಿದೆ
2. इंटरनेट द्वारा घर बैठे बैठे खरीदी कर सकते हैं
we can do shopping from the house with the help of the internet
ಇಂಟರ್ನೆಟ್ ಮುಖಾಂತರ ಮನೆಯಲ್ಲಿಯೇ ಕುಳಿತು ಖರೀದಿ ಮಾಡಬಹುದು
3. इंटरनेट की सहायता से बेरोजगारी को मिट सकते हैं
we can solve the unemployment problem with the help of the internet
ಇಂಟರ್ನೆಟ್ ನ ಸಹಾಯದಿಂದ ನಿರುದ್ಯೋಗವನ್ನು ನಾಶಮಾಡಬಹುದು
इन वाक्यों में प्रयोग करना विराम चिन्ह का नाम लिखिए:-
1. आज का युग इंटरनेट युग है --। पूर्णा विराम चिन्ह
2. इंटरनेट का मतलब क्या है ----प्रश्नार्थक चिन्ह
3. बड़ा अच्छा सवाल है ----उद्गारवाचक चिन्ह
4. लोगों के साथ विचार विनिमय कर सकते हैं - - योजक सिन्हा
5. हां हां दुष्परिणाम है ---अल्पविराम चिन्हा
शब्दकोश हिंदी और अंग्रेजी समाचार पत्रों के नाम नीचे दिए गए हैं उनके ढूंढ कर लिखिए
1. हिंदी पत्रिका
नवा भारतटाइम राजस्थान पत्रिका हिंदुस्तान टाइम्स
2. कन्नडा पत्रिका
प्रजावाणी विजय कर्नाटका विजयवाणी कन्नड़प्रभा
3. अंग्रेजी पत्रिका
डेक्कन हेराल्ड इंडियन टाइम्स टाइम्स ऑफ इंडिया
निर्देशानुसार वाक्य का काल परिवर्तन करके लिखिए
1. सब पर इंटरनेट का क्रांति का असर पड़ा है(भविष्यत काल में लिखिए)
A:- सब पर इंटरनेट क्रांति का असर पड़ेगा
2. रोहन विस्तृत जानकारी पाना चाहता था(वर्तमान काल में लिखिए)
A:- रोहन विस्तृत जानकारी पाना चाहता है
3. रोहन कंप्यूटर शिक्षक से प्रश्न पूछेगा(भूतकाल में लिखिए)
A:- रोहन ने कंप्यूटर शिक्षक से प्रश्न पूछा था
कॉल पहचान कर लिखिए:-
1. इंसानी सोचकर दयार बढ़ रहा है ----वर्तमान काल
2. पिताजी ने रोहन को समझाया -----भूतकाल
3. इंटरनेट आधुनिक जीवनशैली का महत्वपूर्ण अंग बन गया है ----भूतकाल
4. ही गवर्नर से प्रशासन पारदर्शी बनेगा -----भविष्यत काल
0 Comments