अध्यापक और विद्यार्थी
I एक वाक्य में उत्तर दिए:-
1. रमेश की बहन का नाम क्या है?
A:-रमेश की बहन का नाम राधा है.
2.अध्यापक का नाम क्या है?
A;-अध्यापक का नाम पवन कुमार है.
3.रमेश का घर कहां है?
A:-रमेश का घर विजयनगर में है.
4.राधा कहां पड़ती है?
A;-राधा सेंट्रल स्कूल में पढ़ती है>
5.रमेश के बड़ा भाई का नाम क्या है?
A;-रमेश के बड़ा भाई का नाम सुहास है.
6.अध्यापक का घर कहां है?
A;-अध्यापक का घर विजयनगर में है.
7.रमेश के पिताजी क्या काम करते हैं?
A:-रमेश के पिता जी वकील है.
II जोड़कर लिखिए:-
1.गुरुजी - पाठशाला
वकील - न्यायालय
किसान - खेत
व्यापारी - दुकान
सिपाही - सेना
III सही और गलत लिखो:-
1.गुरु जी का घर विजयनगर में है ( सही)
2.रमेश के पिताजी अध्यापक है(गलत)
3.सुभाष रमेश का छोटा भाई है(गलत)
V इन शब्दों का अर्थ कन्नाडिया अंग्रेजी में लिखिए
1. अध्यापक -- ಗುರುಗಳು --teacher
2. शहर ---ನಗರ--- City
3. बहन ---- ತಂಗಿ - -- sister
4. घर----- ಮನೆ-- house, home
5. काम----ಕೆಲಸ-- job , work
6 अकबर-- ವೃತ್ತ ಪತ್ರಿಕೆ-- newspaper
7. खुशी---- ಸಂತೋಷ--- happy
VII अन्य लिंग रूप लिखो
1. बहन - भाई 2. पिताजी -माताजी
3. विद्यार्थी -विद्यार्थिनी 4. अध्यापक -अध्यापिका
VIII अन्य वचन रूप लिखो
1, घर -घर
2. पत्रिका -पत्रिका यह
3. बच्चा -बच्चे
4. शहर - शहर
IX विलोम शब्द लिखिए
1. बड़ा x छोटा
2. अच्छा X बुरा
3.सुख X दुख
4. पास X दूर
0 Comments