मोबाइल का बोलबाला
I. एक वाक्य में उत्तर लिखिए :
1.ड्राइंग रूम के कोने में कौन पड़ा था ?
उत्तरःड्राइंग रूम के कोने में टेलीफोन पड़ा था।
2.टेलीफोन के पास अपना मोबाइल किसने रखा ?
उत्तरःटेलीफोन के पास अपना मोबाइल मि.शर्मा ने रखा।
3.सब लोग किसे अपनी छाती से लगाये घूमते हैं।
उत्तरःसब लोग मोबाइल अपनी छाती से लगाये घूमते हैं।
4.किसके मुखड़े पर धूल जमी है?
उत्तरःटेलिफोन मुखड़े पर धुल जमी है ।
5.मोबइल का अग्रज कौन है?
उत्तरःमोबाइल का अग्रज टेलिफोन है ।
6.किसको देखकर दोनों चौंक गए?
उत्तरःचिट्ठी को देखकर दोनों चौंक गए।
7.मोबाइल पर कौन-सी रिंग टोन बज उठी?
उत्तरःमोबाइल पर रिंग टोन, बज उठी “ज़िन्दगी इस सफर हैं सुहाना यहाँ कल क्या हो किसने जाना।”
॥. दो-तीन वाक्यों में उत्तर लिखिए :
1.टेलीफोन मन-ही-मन मोबाइल के बारे में क्या कहा ?
उत्तरःटेलीफोन मन ही मन मोबाइल के बारे में कहते हैं कि दिखावे में चूहे जैसाः न मूंछ, ना पूँछ, फिर भी इसकी इतनी पूछ? चल दूर हट मुझसे, आकर बैठ गया मेरे पास, तेरी औकात ही क्या है मेरे सामने।”
2.टेलीफोन की बातें सुनकर मोबाइल ने क्या कहा ?
उत्तरःटेलीफोन की बातें सुनकर मोबाइल ने कहा कि ‘क्या हुआ भाई? मैंने तो तुम्हें कुछ कहा भी नहीं तो गुस्सा क्यों हो रहे हो? मुझसे कोई गलती हो गई क्या? मैं माफी चाहता हूँ। तुम मेरे बड़े भाई हो ।
3.पर्दे के पीछे से चिट्ठी ने क्या कहा?
उत्तरःपर्दे के पीछे से चिट्टी ने कहा कि “मेरे प्यारे दोस्त, तुमने सच कहा समय सदा एक समान नहीं रहता।
4.चिट्ठी ने मुस्कुराते हुए क्या कहा?
उत्तरःचिट्ठी ने मुस्कुराते हुए कह कहती है कि ‘जो मिल जाए, जितना मिल जाए, उसी में खुश रहना सीखो।’
III. अन्य वचन रूप लिखिए :
1. गलती – गलतियाँ
2. बात – बातें
3. चिट्ठी – चिट्ठियाँ
IV. अन्य लिंग रूप लिखिए :
1. भाई – बहन
2. बूढ़ा – बूढी
3. मालकिन – मालिक
4. दादी – दादी
V. विलोम शब्द लिखिए :
1. बहुत X बहुत
2. पास X दूर
3. बड़ा X छोटा
4. सुंदर x कुरूप
5. अग्रज X कनिष्ठ
6. अच्छा X बुरा
7. दोस्त x दुश्मन
8. सच x झूठ
9. समान x असमान
10. अंदर x बाहर
11. शाश्वत X अशाश्वत
VI. जोड़कर लिखिए :
उत्तरः
1. हमारी कोई – पूंछ नहीं रही।
2. इसमें हमारा – क्या कसूर है।
3. सदियों से – तुम्हारा ही राज था।
4. एक-न-एक दिन – यह होना ही था।
5. बात तुम्हारी – बिल्कुल सच है।
VII. शुद्ध शब्द पर गोला लगाइए :
VIII. सही शब्द चुनकर खाली जगह भरिए :
(एक-सा, राज, गिटर-पिटर, धूम, पूछ)
1. सदियों से उसका एकछत्र ……… था।
2. चारों ओर तुम्हारी ही …………. मची हुई है।
3. याद रखना समय सदा …………..नहीं रहता।
4. सब तुम पर ही बिल्कुल …………. करने लगे।
उत्तरः
1. सदियों से उसका एकछत्र राज था।
2. चारों ओर तुम्हारी ही धुम मची हुई है।
3. याद रखना समय सदा एक-सा नहीं रहता।
4. सब तुम पर ही बिल्कुल गिटर-पिटर करने लगे।
IX. कन्नड या अंग्रेज़ी में अनुवाद कीजिए ।
X. निम्नलिखित वाक्यों में प्रयुक्त सर्वनाम शब्दों को रेखांकित कीजिए :
1. तेरी औकात ही क्या है मेरे सामने ?
2. मुझसे कोई गलती हो गई क्या?
3. आप तो मेरे अग्रज हैं।
4. अरे, यह आवाज़ तो दादी के बक्से से आ रही है।
भाषा-ज्ञान
I. निम्नलिखित वाक्यों में क्रिया शब्दों को भरिए :
(सुने, मची, घूमते , करोगे , गिर )
1. सब तुम्हें अपनी छाती से लगाए ………… हैं।
2. तुम क्या …………….?
3. चारों ओर तुम्हारी ही धूम …………
4. अपनी आवाज़ ………… मुझे महीनों बीत जाते हैं।
5. मिट्टी मेरे सलोने मुख पर …………जाए।
उत्तरः
1. घूमते
2. करोगे
3. मची
4. सुने
5. गिर
II. जोड़कर लिखिए :
कवि परिचय
कवि का नाम : सुरेखा शर्मा ‘शांति
जन्म : 11 अगस्त 1956
जन्मस्थल : सफीदों (जींद) हरियाणा
रचनाएँ : रिश्तों का अहसास; बाल कविता संग्रह – नन्ही कोंपल; बाल एकांकी-संग्रह आदि।
साधनाएँ : अखिल भारतीय साहित्य परिषद, भोपाल, गुजरात, हरियाणा, अन्य कई संस्थाओं से वे पुरस्कार प्राप्त कर चुकी हैं। ये हरियाणा प्रादेशिक हिंदी साहित्य सम्मेलन (प्रयाग) की संयुक्त मंत्री और अखिल भारतीय साहित्य परिषद की सदस्या रही हैं।
0 Comments